डिप्रेशन में चल रहे रेस्टोरेंट कारोबारी ने फांसी लगाकर दी अपनी जान  

परिजनों ने लगाया एक व्यक्ति पर परेशान करने का आरोप

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर में एक रेस्टोरेंट चलाने वाले कारोबारी ने कोरोना महामारी के चलते लगे लॉक डाउन की वजह से पैदा हुई आर्थिक दिक्कतों की वजह से आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर फिलहाल मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इन्द्रप्रताप सिंह पुत्र भानुप्रताप सिंह उम्र 44 साल निवासी साक्षी इन्क्लेव, सचिन तेंदुलकर मार्ग ने गत दिवस फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। उनका शव लटका देखकर पत्नी ने सिरोल पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि पड़ताल की जा रही है।

बताया जाता है कि कोविड महामारी के दौरान मृतक का गुड़ा-गुड़ी का नाका स्थित होटल और अहाता बंद हो गया। इसके बाद मृतक ने मांडरे की माता पर रेस्टोरेंट शुरू किया, लेकिन यह भी बंद हो गया। इसके चलते वह बेरोजगार हो गए और तनाव में रहने लगे। जानकारी अनुसार वे अपनी पत्नी और 21 साल के पुत्र और 16 साल की पुत्री के साथ भोजन कर टीवी देखने के बाद अपने-अपने कमरों में सो गए।

 

इसी बीच उन्होंने अलग कमरे में जाकर फांसी लगी ली। मृतक के जीजा सचिन भदौरिया ने बताया कि पैसे को लेकर कुछ लोग उन्हें परेशान कर रहे थे, इस कारण से वह कई दिनों से परेशान थे। पुलिस को मृतक कारोबारी की पत्नी ने यह बात भी पुलिस को बताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए चीरघर भेज दिया।

उसके इस कदम से परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कोरोना की पहली लहर से उबरने का प्रयास कर रहे रहे होटल-रेस्तरां कारोबारियों पर दूसरी लहर भारी पड़ गई है। इसके चलते कई कारोबारी अपनी जान गवां बैठे हैं।

 

कोविड में लगे लॉकडाउन के कारण व्यक्ति आर्थिक और सामाजिक कारण से भारी तनाव में आ रहे हैं। इस कारण से वे भरे-पूरे परिवार को छोड़कर आत्महत्या कर अपना जीवन समाप्त कर रहे हैं। ऐसे मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है।
डॉ.मुकेश चुगलानी
वरिष्ठ मनोचिकित्सक

2 Replies to “डिप्रेशन में चल रहे रेस्टोरेंट कारोबारी ने फांसी लगाकर दी अपनी जान  ”

  1. For the most detailed information about Coordinate your wedding party online and the most affordable, most stylish, most luxurious, most charismatic men’s suits, visit the website of Suit Century, the world’s most famous men’s suit company.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *