वैक्सीन नहीं लगने से वंदे भारत मिशन में शामिल एयर इंडिया के 5 पायलटों ने गंवाई जान

नई दिल्ली। कोरोना काल में एयर इंडिया के पायलट बार-बार अपने क्रू और उनके परिवारों के वैक्सिनेशन की मांग कर रहे हैं। इसी बीच ये खबर सामने आई है कि मई के महीने में कोरोना की वजह से एयर इंडिया के 5 पायलट की मौत हो चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि मरने वाले इन पायलट के नाम कैप्टन प्रसाद करमाकर, कैप्टन संदीप राणा, कैप्टन अमितेश प्रसाद, कैप्टन जीपीएस गिल और कैप्टन हर्ष तिवारी है। 37 साल के हर्ष तिवारी मौत 30 मई को हुई जो बोईंग 777 एयरक्राफ्ट के फस्र्ट ऑफिसर थे। यह सभी लोग बड़े एयरक्राफ्ट को ऑपरेट करते थे, जो विदेशी यात्राएं करते थे। यह सभी पायलट वंदे भारत मिशन का हिस्सा थे। 4 मई को एयर इंडिया को लगा था कि कोरोना का खतरा देखते हुए पायलट उड़ान भरने से मना कर सकते हैं। ऐसे में एयरलाइन कंपनी ने घोषणा की थी कि इस महीने के अंत तक वह अपने सभी कर्मचारियों का टीकाकरण कर देगी। हालांकि, वैक्सीन की कमी की वजह से कंपनी को अपने तीन कैंप रद्द करने पड़े और टीकाकरण 15 मई से शुरू हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *