ग्वालियर: मोतीमहल पेंशन शाखा में आग लगने से महत्वपूर्ण रिकार्ड खाक

ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर शहर स्थित मेातीमहल में पेंशन शाखा में आज सुबह अचानक आग लगजाने से अफरा-तफरी मच गई। तत्काल इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। दफ्तरों के ताले लगे होने के कारण दमकल दल को आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी और आग से कई शाखाओं का महत्वपूर्ण रिकार्ड और लाखों का फर्नीचर जलकर राख हो गया। आग कैसे लगी है यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। दमकल अमले से मिली जानकारी अनुसार मोतीमहल स्थित पेंशन शाखा में पहले धुंआ निकलना शुरू हुआ उसके बाद आग की लपटें लगना शुरू हो गई। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास प्रारंभ कर दमकल विभाग को आगजनी की सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल दल मौके पर पहुंचा और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। चूंकि सुबह का समय था इसलिए सभी दफ्तरों के ताले लटके हुए थे और दमकल दल को आग बुझाने के लिए खिडकियों का सहारा लेना पड़ा जिसके कारण आग बुझाने में देर हुई। इस दौरान दमकल दल ने विभागों के अधिकारियों और संबंधित कर्मचारियों को आगजनी की सूचना दे दी लेकिन जब तक विभागों के संबंधित अधिकारी और कर्मचारी दफ्तरों मेंं पहुंचे और दफ्तरों के ताले खुले तब तक दफ्तरों में रखा महत्वपूर्ण रिकार्ड और फर्नीचर जलकर राख हो गया था। मोती महल स्थित पेंशन शाखा में लगी आग में दो कम्प्यूटर,दो प्रिंटर, फर्नीचर,प्रिंटिंग पेपर और अलमारी में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज जलकर राख हो गए। अगर समय रहते दमकल दल नहीं पहुंचता तो पेंशन शाखा से सटे अन्य विभाग भी आग की चपेट में आ सकते थे।

2 Replies to “ग्वालियर: मोतीमहल पेंशन शाखा में आग लगने से महत्वपूर्ण रिकार्ड खाक”

  1. For the most detailed information about Beige Suits and the most affordable, most stylish, most luxurious, most charismatic men’s suits, visit the website of Suit Century, the world’s most famous men’s suit company.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *