चूहों द्वारा नवजात बच्चे की एड़ी कुतरे जाने पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

इंदौर। मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने यहां एक सरकारी अस्पताल में चूहों द्वारा नवजात बच्चे की एड़ी कुतरे जाने के मामले का मंगलवार को संज्ञान लिया और प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के आला अफसरों से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब क है। आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि इस निकाय के अध्यक्ष जस्टिस नरेंद्र कुमार जैन ने मीडिया की खबरों के आधार पर इंदौर संभाग के आयुक्त (राजस्व) और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक से 15 दिन के भीतर रिपोर्ट तलब की है. रिपोर्ट इस बारे में मांगी गई है कि शहर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) की नर्सरी (वह स्थान जहां नवजात बच्चों को देख-भाल के लिए रखा जाता है) में बीते 17 मई को चूहों ने नवजात बच्चे की एड़ी आखिर किन हालात में कुतर दी. अधिकारी के मुताबिक, एमवायएच में चूहों के हमले का शिकार बच्चा गर्भावस्था की सामान्य अवधि से करीब दो महीने पहले जन्मा था और प्रसव के वक्त उसका वजन सिर्फ 1.3 किलोग्राम था. इसलिए उसे नर्सरी में रखकर उसकी देखभाल की जा रही थी.

One Reply to “चूहों द्वारा नवजात बच्चे की एड़ी कुतरे जाने पर मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *