सेंट्रल स्कूल में प्रवेश प्रक्रिया शुरू, पहली सूची 19 को जारी, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल

 देशभर के केंद्रीय विद्यालयों (सेंट्रल स्कूलों) की कक्षा एक में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। 19 अप्रैल को दाखिले से जुड़ी पहली सूची जारी की जाएगी। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 15 अप्रैल को शाम 5 बजे तक है। कक्षा 2 व उसके आगे की क्लासेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 10 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड में किए जा सकते हैं। कक्षा 11 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 10वीं बोर्ड रिजल्ट घोषित होने के 10 दिन बाद शुरू होगी। स्टूडेंट्स और पेरेंट्स केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। कक्षा 1 से 3 तक की पहली सलेक्टेड और वेटिंग लिस्ट 19 अप्रैल को जारी की जाएगी। दूसरी लिस्ट 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी होगी। इंदौर के सेंट्रल स्कूल नंबर एक और दो दोनों में भी प्रक्रिया जारी है।
कक्षा – आयु सीमा
क्लास 1 – 31 मार्च तक 6 साल
क्लास 2 – 7 साल और 9 साल से कम
क्लास 3 – 7 साल और 9 साल से कम
क्लास 4 – 8 साल और 10 साल से कम
क्लास 5 – 9 साल और 11 साल से कम
क्लास 6 – 10 साल और 12 साल से कम
क्लास 7 – 11 साल और 13 साल से कम
क्लास 8 – 12 साल और 14 साल से कम
क्लास 9 – 13 साल और 15 साल से कम
क्लास 10 – 14 साल और 16 साल से कम
क्लास 11 – एज लिमिट तय नहीं है। 10वीं पास होना चाहिए।