ग्वालियर कलेक्टर ने 6 उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंस किये निरस्त,उपभोक्ता पास की उचित मूल्य की दुकान से ले सकेंगे राशन

 

ग्वालियर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देश पर जिले में विशेष मुहिम चलाई जा रही है। जिसके तहत उचित मूल्य की दुकानों का युक्तियुक्तिकरण भी किया जा रहा है। इस कड़ी में आधा दर्जन उचित मूल्य की दुकानों के लायसेंस निरस्त कर दिए गए है। जिला आपूर्ति नियंत्रक भीमसिंह तोमर ने बताया कि उचित मूल्य की दुकानों के युक्तियुक्तिकरण के तहत 800 से कम राशनकार्ड वाली उचित मूल्य की दुकानें चिन्हित की गईं थीं। जिनमें अभिनव प्राथमिकता उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 88, शक्ति प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 89, नया बाजार प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 83, मृगनयनी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 251, पाँचाली उपभोक्ता प्राथमिकता भण्डार दुकान नं. 82 एवं मीनू महिला प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार दुकान नं. 148 शामिल हैं। इन दुकानों के संचालकों द्वारा शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालन में असमर्थता व्यक्त किए जाने पर इन्हें पूर्व में समीप की दुकान से संलग्न किया गया था।
जिला आपूर्ति नियंत्रक ने बताया कि इन प्रकरणों में पारित आदेश के अनुसार इन सभी 6 दुकानों को निरस्त कर दिया गया है। साथ ही इन दुकानों से जुड़े उपभोक्ताओं को समीप की दुकानों राजदीप प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार, महागौरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार एवं कावेरी प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार से संलग्न किया गया है।