गांधी के देश को गोडसे का देश नही बनने देंगे :श्रीनिवास , युंका की लोकतंत्र बचाओ मशाल क्रांति रैली में मितेन्द्र ने दिखाई ताक़त

 

ग्वालियर। भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह के आयोजन में तथा भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास राष्ट्रीय मानव अधिकार विधि विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष , सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अभिभाषक विवेक तनखा राज्यसभा सांसद के नेतृत्व  में किलागेट से हजीरा तक लोकतंत्र बचाओ मशाल क्रांति रैली निकाली गई ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ये महात्मा गांधी का देश है , इसे गोडसे का देश नही बनने देंगे | चाहे सरकार अनैतिक रूप से राहुल गांधी की सदस्यता खत्म कर लेकिन सरकार को ये बताना पड़ेगा कि 20 हज़ार करोड़ किसका है |
मशाल क्रांति रैली को संबोधित करते हुए वरिष्ठ अभिभाषक व कॉंग्रेस पार्टी के वरिष्ठ सदस्य विवेक तनखा ने कहा जिस प्रकार से ग्वालियर के युवाओं ने इस निकम्मी सरकार के खिलाफ आवाज उठाई है | में उनको बधाई देता हूँ । और आपसे आग्रह करता हूँ कि यह क्रम हर घर तक पहुंचना चाहिए ।जब तक निकम्मी भाजपा सरकार को इस देश व प्रदेश से बेदखल नही किया जाता | शशांक भार्गव पूर्व महा अधिवक्ता , प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह , युवा कॉंग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने जुलूस के अंत मैं युवाओं को संबोधित किया | कार्यक्रम का संचालन कुलदीप कौरव ने किया ।
भारतीय युवा कॉंग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मितेन्द्र दर्शन सिंह ने कहा कि मशाल क्रांति रैली में ग्वालियर अंचल  के हजारों युवा एवं कॉंग्रेस जन इस कार्यक्रम में सम्मिलित होकर राहुल गांधी को अपना समर्थन दिया है उसके लिए में सभी का आभारी हूँ | उम्मीद करता हूँ हमारी ये लड़ाई लोकतंत्र को बचाने में मील का पत्थर साबित होगी | ग्वालियर विधानसभा के चुनावी मुद्दे मे “नाली सीवर और खंबे “ न होकर बेरोजगार युवाओं के हक और अधिकार की बात होगी