भाजपा के कई जिलाध्यक्ष विधानसभा चुनाव लड़ने की जुगत में, फरवरी में बदलने की क़वायद संभव

भोपाल । राष्ट्रीय अध्यक्ष के कार्यकाल को बढ़ाने और प्रदेश अध्यक्षों के बने रहने के बीच अब भाजपा उन जिलों के अध्यक्ष बदलने की तैयारी कर रही है जिन्हें विधानसभा चुनाव लडऩा है। इनमें इंदौर के जिला और शहर अध्यक्ष भी शामिल हैं।
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल 15 फरवरी को समाप्त हो रहा है लेकिन जिस तरह से पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाया है उसको लेकर माना जा रहा है कि शर्मा भी विधानसभा चुनाव तक अध्यक्ष बने रहेंगे। हालांकि इस पर अभी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में मुहर लगना बाकी है। प्रदेश के 57 जिलों के जिलाध्यक्षों में दर्जनभर से अधिक जिलाध्यक्ष विधानसभा चुनाव लडऩे का मन बना रहे हैं और इसके लिए वे क्षेत्र में सक्रिय भी हैं। कई जिलाध्यक्षों ने अपनी मंशा प्रदेश नेतृत्व के सामने जाहिर कर दी है। सूत्रों का कहना है कि ऐसे दर्जनभर अध्यक्षों की सूची फरवरी में जारी हो सकती है जो चुनाव लडऩे का मन बना चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि गुजरात फार्मूला लागू करने के चक्कर में भी भाजपा नए युवाओं को विधानसभा में टिकट दे सकती है।