दसवी-बारहवी प्री बोर्ड ओपन परीक्षा के विद्यार्थी अब घर में परीक्षा की कापियां ले जाकर परीक्षा दे सकेंगे

 

ग्वालियर । इस साल दसवीं और बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी प्री बोर्ड की ओपन परीक्षा घर बैठ कर दे सकेंगे। स्कूलों में परीक्षा कापियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। साथ में प्रश्न पत्र भी दिए जाएंगे। 9 वीं और 12वीं तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाओं को जांचने का काम फरवरी माह में शुरू होगा।
विदेशों की तर्ज पर अब मध्यप्रदेश में भी 6 माही और प्री बोर्ड परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र घर से हल करके भेजने की सुविधा दी गई है। इसके लिए वह पुस्तकों का भी उपयोग कर सकेंगे। स्कूल उसी के अनुसार मूल्यांकन करेंगे। अर्धवार्षिक परीक्षा में देरी होने के कारण नई व्यवस्था बनाई गई है। अभी तक विदेशों में ही किताब देखकर प्रश्न पत्रों के उत्तर देने की व्यवस्था है। जो मध्यप्रदेश में भी लागू हो गई है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को उत्तर लिखने की प्रैक्टिस कराना है।