इंदौर में मां-बेटी मिलकर झूठे रेप केस में फंसाकर करती थी ब्लैकमेल,पुलिस ने किया गिरफ़्तार भेजा जेल

इंदौर । मां-बेटी मिलकर रेप और गैंगरेप की झूठी शिकायत कर लोगों को ब्लैकमेल करती थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अभी तक इन दोनों ने मिलकर लगभग 9 केस अलग-अलग थानों में दर्ज कराए थे। इसमें बलात्कार, मारपीट, छेड़छाड़ और धोखाधड़ी जैसे मामलों की शिकायत की गई थी।
थाना प्रभारी संतोष दूधी के अनुसार 15 अक्टूबर को मां बेटी ने थाने में गैंगरेप की शिकायत की थी। उसकी शिकायत थी, कि 6 लोगों ने 3 साल पहले नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप किया था। 90 लाख रुपए की वसूली का भी आरोप लगाया था। जिन लोगों पर आरोप लगे थे। उनके बयान जब पुलिस ने लिए, तब महिला के बारे में जानकारी लगी। मां-बेटी मिलकर ब्लैकमेल कर रही थी। पैसे नहीं देने पर बलात्कार का झूठा मामला दर्ज करवाया गया था।
यह दोनों मां बेटी झूठी शिकायतें पुलिस में कराकर राजीनामा के लिए लाखों रुपए वसूल करती थी। अभी तक 9 मामले झूठे दर्ज पाए गए हैं। इसके अलावा इन मां बेटियों ने कितने लोगों को ब्लैकमेल किया है। पुलिस अब इसकी भी जानकारी जुटा रही है।