लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने कथित पत्रकार के खिलाफ दर्ज कराई FIR, टेंडर दिलाने व रकम देने का दबाव बना रहा था

भोपाल। एमपी नगर थाना इलाके मे लोकनिर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर ने एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित धमकी देने का मामला कायम कराया है। आरोप है कि युवक खुद को पत्रकार बताकर टेंडर दिलाने तथा रकम देने का दबाव बनाता था। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवाजी नगर मे रहने वाले 56 वर्षीय एसएल सूर्यवंशी ने लिखित शिकायत करते हुए बताया की वो लोकनिर्माण विभाग में चीफ इंजीनियर है। आरोप है की खुद को पत्रकार बताने वाला एनपी अग्रवाल नामक व्यक्ति अरेरा हिल्स पर स्थित लोकनिर्माण विभाग के ऑफिस में आकर विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों पर दबाव बनाकर विभाग से जारी होने वाले टेंडर दिलाने की मांग करता है। ओर बिना अनुमति कार्यालय मे आकर अधिकारियों व कर्मचारियों को बदनाम करने की धमकी दी ओर फरियादी को गांधी मेडिकल कॉलेज में चल रहे निर्माण कार्य के दौरान वहां के ठेकेदार को टेंडर से संबंधित दस्तावेज मीडिया में लीक करने की धमकी देते हुए अपनी मांग मानने का दबाव बनाया। हालांकि पत्रकार बताने वाले व्यक्ति ने फरियादी के पूछने पर अपने संस्थान का नाम नहीं बताया। पुलिस ने आवेदन जांच के बाद आरोपी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित धमकी देने का मामला कायम कर उसकी तलाश शुरु कर दी है।