अक्टूबर में छुट्टियों का सीजन, 21 दिन बैंक तो 15 दिन कलेक्ट्रेट में नहीं होगा काम !

 

ग्वालियर। त्योहारी त्सीजन शुरू होते ही बच्चों के चेहरों पर छुट्टियों की भरमार के चलते जहां उल्लास है, वहीं बैंक से जुड़े कामों को लेकर आ सकने वाली दिक्कतों के कारण व्यापारियों और उद्योगपतियों में चिंता देखी जा सकती है। अक्टूबर के महीने में लगभग 21 दिन बैंक बंद रहेंगे, वहीं स्कूलों में भी लम्बे अवकाश मिलेंगे।
अक्टूबर माह में नवरात्रि अष्टमी, नवमी पूजन, गांधी जयंती, दशहरा, दीपावली जैसे प्रमुख त्योहारों के उपलक्ष्य में छुट्टियों की भरमार रहेगी। स्कूलों में जहां तीन से छह अक्टूबर दशहरा का अवकाश घोषित किया गया है, वहीं 23 से 27 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश रहेगा, साथ ही 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के उपलक्ष्य में भी घोषित अवकाश मिलेगा। इस तरह पूरे महीने 21 दिन छुट्टियों की बहार रहेगी, लेकिन बैंक भी बंद रहेंगे, जिसके चलते व्यापारियों को अच्छी खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है। रिजर्व बैंक आफ इंडिया के जारी कैलेण्डर के अनुसार अक्टूबर माह में 21 दिन बैंक बंद रहेंगे। हालांकि मध्यप्रदेश में 5 दिन वर्किंग के कान्सेप्ट शुरू होने के बाद से कलेक्टर कार्यालय में भी पांच शनिवार और पांच रविवार मिलाकर 10 दिन तो काम नहीं होगा, मध्यप्रदेश शासन द्वारा जारी कैलेण्डर के अनुसार 2, 5, 8, 9, 24 अक्टूबर को घोषित छुट्टियां हैं, वही 3, 4, 13, 25, 27, 31 को अघोषित छुट्टियां हैं, जिसके चलते कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी छुट्टियों का आलम रहेगा और अधिकारी नहीं मिलेंगे। कुल मिलाकर आवेदकों को अपनी परेशानियां लेकर अब नवम्बर महीने का इंताजर करना पड़ेगा, वहीं व्यापारी या आम आदमी को बैंकों से जुड़े कोई भी काम है तो वे अभी सितम्बर के बचे हुए दिनों में निपटा लें।