
सुकन्या, राष्ट्रीय बचत पत्र की ब्याज दरों में 1 जुलाई से बदलाव संभव
नई दिल्ली। कोरोना महामारी में देश की कमर तोड़कर रख दी है। इसका एक और असर छोटी बचत योजनाओं के घटे हुए ब्याज के रूप में नजर आ सकता है। बचत योजनाओं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी), सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ), मासिक आय योजना और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना पर मिलने पर ब्याज में कटौती की जा सकती है। नई दरें 1 जुलाई से लागू होने की बात सामने आई है। इससे पहले अक्टूबर 2020 में कई छोटी बचत योजनाओं पर बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कहा था कि ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। उस फैसले से अक्टूबर से दिसंबर की तिमाही के लिए मिलने वाले ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं हुआ था।