
वैक्सीन है नहीं फिर भी आप कॉलर ट्यून पर लगवाने को बोल रहे हैं: उच्च न्यायालय
जब तक टेप खराब नहीं होगा तो 10 साल तक बजाते रहेंगे क्या?
नई दिल्ली। वैक्सीन लगाने का अनुरोध करने वाली केंद्र सरकार की कॉलर ट्यून की आलोचना करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा कि हमें नहीं पता कितने दिनों से यह परेशान करने वाला संदेश बज रहा है और लोगों से टीका लगवाने को कह रहा है, जबकि पर्याप्त संख्या में टीका उपलब्ध नहीं है. जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली की पीठ ने कहा, लोग जब कॉल करते हैं तो हमें नहीं पता कि आप कितने दिनों से एक परेशान करने वाला संदेश सुना रहे हैं कि लोगों को टीका लगवाना चाहिए, जबकि आपके (केंद्र सरकार) पास पर्याप्त टीका नहीं है. उन्होंने कहा, आप लोगों का टीकाकरण नहीं कर रहे हैं, लेकिन आप फिर भी कह रहे हैं कि टीका लगवाएं. कौन लगवाएगा टीका, जबकि टीका ही नहीं है. इस संदेश का मतलब क्या है. सरकार को इन बातों में नया सोचने की जरूरत है, यह टिप्पणी करते हुए पीठ ने कहा, आपको यह सभी को देना चाहिए. अगर आप पैसे लेने वाले हैं, तभी भी यह दें. बच्चे भी यही कह रहे हैं. उसने कहा, जब तक यह टेप खराब न हो जाए, आप इसे अगले 10 साल तक बजाते रहेंगे.