
मप्र का बीपीएल कोटा पूरा, नए नाम जोडऩा बंद ,सितंबर से ही केंद्र सरकार ने कर दिया है पोर्टल बंद
भोपाल । मप्र का बीपीएल कोटा फुल होने के कारण सितंबर महीने से बीपीएल में नए नाम जुडऩा बंद हो गया। इस कारण इस श्रेणी में आने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। उन्हें राशन से लेकर आरटीई के तहत एडमिशन और पीएम बीमा का लाभ भी नहीं मिल रहा है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही नए नाम जुडऩा शुरू हो जाएंगे। असल में सितंबर में कोटा पूरा होने के बाद केंद्र सरकार ने मप्र के लिए पोर्टल बंद कर दिया है। इस कारण नए नाम ऐड नहीं हो पा रहा है। नए नाम रजिस्टर्ड हो रहे हैं, लेकिन वे जुड़ नहीं रहे हैं। पुराने सभी आईडी की 31 मई तक ई केवाईसी की गई है। इसके माध्यम से अपात्र से लेकर डुप्लीकेट और डेड आईडी को डिलीट किया गया है। ऐसे आईडी चिन्हित किया जिनसे छह महीने से रोशन नहीं लिया गया। माना गया कि इन्हें इसकी जरूरत नहीं है। कुछ लोगों की मृत्यु हो चुकी है। कुछ की शादी हो गई है तो कुछ घर छोडक़र भी चले गए हैं। जिस कारण इनके ई केवाईसी नहीं हुई और नाम खुद व खुद कट गए।