ट्रैफिक के हर नियम को अपनाएं और जागरूकता भी फैलाएं

ग्वालियर। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अभियान के समापन अवसर पर एसएसपी धर्मवीर सिंह ने ट्रैफिक के हर नियमों को अपनाने और जागरूकता फैलाने की बात कही। इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह जागरूकता अभियान का समापन बाल भवन ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें नेहरू युवा केन्द्र, केआरजी कॉलेज, माधव कॉलेज, एनएसएस के छात्रों, स्कूलों के बस चालक एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के सदस्य उपस्थित थे।
यातायात जागरूकता कार्यक्रम के सम्मान समापन पर नेहरू युवा केन्द्र द्वारा यातायात नियम से संबंधित नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र से नेहा जादौन, एफएम से कृति सिंह व करिश्नी सिंह, अनूप अग्रवाल, केआरजी कॉलेज से डॉ संगीता सोमवंशी, माधव महाविद्यालय से डॉ संजय पांडे, अपोलो हॉस्पीटल से डॉ. राकेश शर्मा एवं उनकी टीम को इस अभियान को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्मानित किया गया।