
वाहन गति सीमा का पालन कर सुरक्षित करें अपना जीवन: डीएसपी अजीत चौहान
ग्वालियर। नेहरू युवा केंद्र ग्वालियर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) एवं यातायात पुलिस ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के समापन का आयोजन शुक्रवार को शासकीय कमलाराजा कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें 250 युवतियों को यातायात नियमों से सम्बंधित प्रशिक्षण दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीएसपी अजीत सिंह चौहान, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रभारी डॉ एसएस तोमर, प्रशासनिक अधिकारी डॉ डीपी सिंह, नेहरू युवा केंद्र की जिला युवा अधिकारी श्रीमती नेहा जादौन, ट्रैफिक ट्रेनर जितेंद्र शर्मा उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि डीएसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि युवाओं को सतर्क होकर यातायात नियमों का पालन करें, जिससे दुर्घटनाओं में कमी होगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला युवा अधिकारी नेहा जादौन ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा सडक़ सुरक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत युवाओं को प्रशिक्षण एवं ट्रैफिक चौराहों पर ट्रैफिक संचालन कर आमजन को जागरूक कर रहे है।
जितेन्द्र शर्मा द्वारा शॉर्ट फिल्म्स के माध्यम द्वारा बताया गया कि यातायात नियमों को पालन करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान युवाओं के लिए क्विज का आयोजन किया जिसमें विजेताओं ने पुरस्कार जीते साथ ही पोस्टर निर्माण और निबंध लेखन की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भूमि गौतम, द्वितीय स्थान नैन्सी तोमर, तृतीय स्थान तनु रजक ने प्राप्त किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार नैन्सी तोमर, द्वितीय पुरस्कार अंशिका शर्मा, तृतीय पुरस्कार दिशा माँझी ने प्राप्त किया। युवाओं से यातायात नियमों के पालन करने की अपील की गई व आमजन को जागरूकता करने हेतु यातायात नियमावली के पम्फलेट भी बाँटे गये।
इस अवसर पर डॉ आभा मिश्रा, डॉ संगीता सोमवंशी, डॉ प्रीति मौर्य, डॉ शोभा पाठक, तुषार वर्मा, निखिल कुशवाह, अरविंद कुशवाह, कौशल शर्मा आदि उपस्थित हुए।