शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता: डीजीपी

ग्वालियर। महिलाओं और बच्चों के साथ घटित अपराधों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। महिलाओं, बच्चों, एससी/एसटी और कमजोर वर्ग की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी पुलिस अधिकारी इनके साथ होने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। महिलाओं और बच्चों के साथ किसी भी तरह के दुर्व्यवहार करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उक्त निर्देश स्पेशल पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव ने ग्वालियर जोन के पुलिस अधीक्षकों को दिये।
स्पेशल पुलिस महानिदेशक (महिला सुरक्षा) पुलिस मुख्यालय भोपाल श्रीमती प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव द्वारा ग्वालियर जोन के जिला ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर की घटित अपराधों और उन पर नियंत्रण के लिए पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही और कानून व्यवस्था के संबंध में कन्ट्रोल रूम सभागार ग्वालियर में समीक्षा बैठक ली गई।