
कैंसर चिकित्सालय में वेल बीइंग कार्यक्रम का आयोजन
ग्वालियर। कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान के सहयोगी संस्थान पीजी कॉलेज आफ नर्सिंग व आईएमए के तत्वाधान में डॉ. ब्रजेश सिंघल की अध्यक्षता में बीइंग लाइट फोर इमोशनल वेल बीइंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती की वंदना एवं माल्यार्पण के साथ किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता ब्रह्मकुमारी कृति (वेल बीइंग कोच, मोटिवेशनल स्पीकर) ने नकारात्मकता को दूर कर कैसे सकारात्मक हम हो सकते है इस पर महत्वपूर्ण और रोचकता से भरपूर मार्गदर्शन दिया जो बहुत लाभप्रद रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों को खुद के भावनात्मक स्वास्थ्य को अच्छा करने व रखने के लिए मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया एवं इसके अद्भुत महत्व के बारे में समझाया।
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी कृति, ब्रह्मकुमारी डॉक्टर हिना, कैंसर चिकित्सालय से मेडिकल ऑंकोलॉजिस्ट डॉक्टर गुंजन श्रीवास्तव, शिउली सरकार, शिक्षकगण एवं नर्सिंग विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सुश्री मीरा श्रीवास्तव द्वारा किया गया। अंत में डॉ गुंजन श्रीवास्तव ने आयोजन समिति के प्रत्येक सदस्य को कार्यक्रम के सफल समापन पर बधाई दी और सभी सदस्यों को मेडिटेशन करने के लिए प्रेरित किया।