
ग्राहक जागरूकता हेतु विद्यार्थी जागरूकता समूह प्रभावी माध्यम- डॉ विजय गंभीर
ग्वालियर। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत ग्वालियर द्वारा 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माधवराव सिंधिया श्रमोदय आवासीय विद्यालय, दीनदयाल नगर में ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के डॉ विजय गंभीर एवं मुख्य वक्ता साइबर सेल के इंस्पेक्टर मुकेश नारोलिया उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीलिमा श्रीवास्तव ने की।
डॉ विजय गंभीर ने ग्राहक पंचायत संगठन द्वारा किये जाने वाले ग्राहक हितैषी कार्यों का संक्षिप्त परिचय देते हुए खाद्य सामग्रियों में हो रही मिलावट, नाप तोल में ठगी ऑनलाइन एवं साइबर ठगी तथा सेवा के क्षेत्र में कमी की घटनाओं द्वारा ग्राहकों के हो रहे शोषण की जानकारी दी। इस शोषण से मुक्ति के लिए एवं ग्राहकों को अपने अधिकारों के प्रति सजग व जागरूक करने की दृष्टि से व्यापक प्रचार प्रसार हेतु उन्होंने विभिन्न विद्यालयों एवं महाविद्यालय में विद्यार्थी जागरूकता समूह गठित कर व उनका प्रशिक्षण कर नियमित विद्यालयीन, महाविद्यालय एवं सामुदायिक शेक्षनेत्तर गतिविधियों द्वारा आधिकारिक लोगों तक जागरूकता के प्रचार प्रसार को एक प्रभावी माध्यम बताया।
विशिष्ट अतिथि मुकेश नारोलिया द्वारा डिजिटल इंडिया के अंतर्गत साइबर सुरक्षा हेतु प्रत्येक नागरिक को जागरूक होना एवं साइबर फ्रॉड से कैसे बचें एवं छात्रों द्वारा प्रयोग किए जाने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्या सावधानियां बरतें इस हेतु जानकारी दी गई। आपने डिजिटल अरेस्ट की सवधानियों पर जोर दिया।
संगीत शिक्षक श्रीमती गरिमा मिश्रा एवं छात्राओं द्वारा सुमधुर संगीतमय ग्राहक गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय के विभिन्न खेल विधाओं के विजयी छात्र-छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
ग्राहक पंचायत के उपाध्यक्ष प्रताप प्रजापति द्वारा इस अवसर पर उपस्थित जन को स्वयं नशा न करने और ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का संचालन किया गया।
कार्यक्रम में सुनील श्रीवास्तव, डॉ. राहुल शर्मा, कमल पटेल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आभार राजेश तिवारी एवं कार्यक्रम का समापन वाइस प्रिंसिपल नीलेश जैन द्वारा किया गया।