गणतंत्र दिवस पर जेल से रिहा हुए 12 कैदी

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सेंट्रल जेल से 12 कैदियों को रिहा किया गया। इनमें 11 पुरुष और एक महिला कैदी शामिल हैं। सभी कैदियों को उनके अच्छे आचरण के कारण चुना गया। जेल से बाहर निकलते ही कैदियों की आंखें अपने परिजनों को देखकर नम हो गईं।
जेल प्रबंधन के विदित सरवड्या ने झंडा वंदन के बाद सभी कैदियों को माला पहनाई और भोजन के पैकेट के साथ मेहनताना भी दिया। इस दौरान कैदियों ने एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि एक व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध पूरे परिवार को बर्बाद कर देता है। उन्होंने भविष्य में अपराध न करने का संकल्प लिया और समाज की मुख्यधारा में शामिल होकर सम्मानजनक जीवन जीने का वादा किया।
रिहा किए गए कैदियों में रमेश मीणा, मगलिया जाटव, नरेंद्र यादव, धर्मेंद्र, माधव यादव, बल्ली तोमर, अखिलेश यादव, इंदर सिंह राजपूत, हेमचंद पाठक, धनीराम, संगम जाटव और बलविंदर कौर शामिल हैं।
जेल प्रशासन ने सभी को समाज में पुनर्वास के लिए प्रेरित किया और बेहतर भविष्य की कामना की।