
सर्द हवा के बीच फुल ड्रेस में फाइनल रिहर्सल हुई
ग्वालियर। सर्द हवा के बीच एसएएफ मैदान में शुक्रवार को गणतंत्र दिवस से पूर्व फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल की गई। एएसपी कृष्ण लालचंदानी, एसडीएम संदीप जैन को वीआईपी गेस्ट बनाया गया था। उन्होंने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आरआई रंजीत सिंह सिकरवार सहित अन्य अफसर भी उपस्थित थे। 26 जनवरी को सामाजिक न्याय व उद्यानिकी मंत्री नारायण सिंहकुशवाह यहां पर ध्वजारोहण करेंगे।
26 जनवरी को एसएएफ मैदान पर होने वाले बीएसएफ जवानों के डॉग शो के साथ ही बुलेट बाइक के शो के साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
गणतंत्र दिवस समारोह में परेड देखने आने वाले दर्शकों की चेकिंग मुख्य द्वार पर की जाएगी। कार्यक्रम देखने आने वाले लोगों के लिए पृथक व्यवस्था की गई है और आमंत्रित अतिथियों के लिए पृथक व्यवस्था की गई है।
जगमग होने लगी इमारतें
गणतंत्र दिवस पर जगह-जगह ध्वजारोहण किया जाएगा। शासकीय कार्यालयों से लेकर राजनैतिक दफ्तरों में ध्वजारोहण होगा और इमारतों को झिलमिल लाइटों से सजाया जा रहा है। महाराज बाड़ा स्थित मुख्य डाकघर को बीती रात रंग-बिरंगी लाइटिंग से जगमग किया। कई अन्य शासकीय इमारतें लाइटों से जगमगाना शुरू हो गई हैं, जो 27 जनवरी तक जगमगाएंगी। इस दौरान प्राइवेट इमारतों पर ध्वजारोहण किया जाएगा।