गणतंत्र दिवस पर शहरभर में होटलों, रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग

ग्वालियर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा की दृष्टि शुक्रवार को शहर भर में पुलिस ने सघन चेकिंग की। एसएसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर शुक्रवार को शहर के सभी बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, होटल, लॉज, धर्मशाला, नाकों आदि पर सघन चेकिंग की गई। इसी क्रम में बीडीडीएस टीम द्वारा बस स्टैंड, ग्वालियर व्यापार मेला, चिडिय़ाघर के आसपास चैकिंग की गई। साथ ही होटलों में रुकने वाले बाहरी लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई गई।