
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने मतदाता दिवस पर दिलाई शपथ
ग्वालियर। पंद्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस कप्तान धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शपथ दिलाई। पूर्व में यह शपथ 25 जनवरी को होना थी किंतु 25 जनवरी को शासकीय अवकाश होने से यह परिवर्तित की गयी हैं। शपथ ग्रहण समारोह में एसएसपी धर्मवीर सिंह के साथ एएसपी देहात निरजन शर्मा तथा अन्य अफसर व कर्मचारी मौजूद रहे।
शपथ दिलाते हुए एसएसपी सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग कराने की शपथ ली।