चेकिंग के दौरान दो चोर पकड़े, चोरी की बाइक और 5 बैटरी बरामद

ग्वालियर। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक चोर को पकडक़र पुलिस ने एक चोरी की बाइक और पांच बैटरियां बरामद की हैं। पकड़े गए चोर से पूछताछ के बाद उसके एक अन्य साथी को भी भिंड से पकड़ा गया है। पुलिस अफसरों के अनुसार पकड़े गए चोरों से पूछताछ के दौरान कुछ अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है। पुलिस दोनों चोरों से पूछताछ में जुटी हुई है।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक युवक बाइक से आता नजर आया, जिसे पुलिस ने रोका और उससे दस्तावेज मांगे। युवक ने दस्तावेज घर पर छूट जाने की बात कही। इससे पुलिस को शक हुआ और उसे चालान कटवाने के लिए कहा गया।
जब युवक से बाइक के मालिक का नाम पूछा गया तो वह हड़बड़ाया। पुलिस ने उसे बाइक के रजिस्ट्रेशन कार्ड वॉट्सऐप पर मंगवाने को कहा, लेकिन कुछ देर बाद भी रजिस्ट्रेशन नहीं आया, तब पुलिस ने उसे थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। थाने में पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम प्रदीप गुर्जर बताया और यह भी स्वीकार किया कि वह चोर है। इसके बाद पुलिस ने बाइक जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रदीप गुर्जर ने पुलिस को बताया कि उसने बाइक अपने साथी राजेश लोधी के साथ मिलकर ग्वालियर के एन्क्लेव कॉलोनी में चोरी की थी। इसके बाद पुलिस ने भिंड में दबिश दी और राजेश लोधी को भी पकड़ लिया।
पुलिस के अनुसार इन चोरों से पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है और एक रैकेट का पता चल सकता है जो चोरी की बाइक खरीदने का काम करता है। इसके अलावा, इनसे और भी चोरी की घटनाओं के बारे में जानकारी मिल सकती है।