राजस्व मंत्री के बयान से नाराज 272 तहसीलदार और नायब तहसीलदार छुट्टी पर, राजस्व कार्यों पर असर

भोपाल । मध्य प्रदेश शासन के राजस्व मंत्री के बयान से नाराज 272 से अधिक तहसीलदार और 838 से ज्यादा नायब तहसीलदार छुट्टी पर चले गए हैं। इस दौरान नामांतरण, सीमांकन, बटवारा एवं अन्य प्रशासनिक कार्य तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार नहीं करेंगे।
10 जनवरी को सीहोर के एक कार्यक्रम में राजस्व मंत्री ने महिला नायब तहसीलदार को सार्वजनिक रूप से अपमानित किया था। मंच से उन्हें जिले से भगा देने की चेतावनी दी थी। सार्वजनिक मंच से दी गई चेतावनी से नाराज होकर तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपना विरोध जाता रहे हैं।
मध्य प्रदेश कनिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा, राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा लगातार राजस्व अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से अपमानित कर रहे हैं। इसके विरोध में अभी यह निर्णय लिया गया है।