आनंद उत्सव के तहत चित्रकला व पतंग प्रतियोगिता हुई

ग्वालियर। आसमान में इतराती सतरंगी पतंगें तो कैनवास पर रंग-बिरंगे चित्र उकेरकर स्वच्छता का संदेश देते स्कूली बच्चे। मौका था आनंद उत्सव के तहत आमजनों को जल संरक्षण, स्वच्छता एव्र प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से बाल भवन में आयोजित हुई पतंगबाजी व चित्रकला प्रतियोगिता का। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान भी इन प्रतियोगिताओं में शामिल हुईं। साथ ही पतंग व चित्रकला प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों के बीच पहुँचकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर 400 से अधिक बच्चों ने ड्रॉइंग सीट पर जल संरक्षण का संदेश देते हुए मनोहारी चित्र उकेरे। अथितियों द्वारा इन चित्रों की सराहना कर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। इन प्रतियोगिताओं में शामिल प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रश पत्र और पुरस्कार प्रदान किए गए।
दिव्यांग सुनील ने पैरों से बनाई पेंटिंग
चित्रकला प्रतियोगिता में लालटिपारा से आये दिव्यांग सुनील जाटव की पेंटिंग सभी के आकर्षण का केन्द्र बन गई। दोनों हाथों से दिव्यांग सुनील जाटव ने अपने पैरों से तिरंगा का आकर्षक चित्र उकेरकर सभी का मन मोह लिया। कलेक्टर ने पीठ थपथपाकर उन्हें शाबाशी दी।