महाराज बाड़े पर चल रहे विकास कार्यों का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण

ग्वालियर। निगमायुक्त अमन वैष्णव ने मंगलवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी विकास कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं तथा कार्यों की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
निरीक्षण के दौरान श्री वैष्णव ने मंगलवार को महाराज बाड़े पर चल रहे निर्माण कार्यों का जायजा लिया। निरीक्षण में उन्हें जहां भी खामियां नजर आईं वहां उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा हिदायत दी कि सभी कार्य समय-सीमा में पूर्ण कराए जाएं तथा विकास कार्यों की गुणवत्ता को भी परखा जाए ताकि कार्य ठीक प्रकार से हो। ज्ञात रहे कि इस समय निगमायुक्त श्री वैष्णव के पास स्मार्ट सिटी का भी प्रभार है और नगर निगम तथा स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर में जो विकास कार्य कराए जा रहे हैं उन कार्यों को लेकर निगमायुक्त सतत निगरानी रखे हुए हैं।