पार्षद प्रेमलता जैन बनी एमआईसी सदस्य

ग्वालियर। महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में संशोधन कर नए सदस्यों का गठन किया तथा उनको कार्यों के दायित्व सौपे। महापौर डॉ. सिकरवार ने मेयर इन काउंसिल में संशोधन कर, नए सदस्यों को नियुक्त किया तथा उनको कार्यों के दायित्व सौपे गए। जिसमें पार्षद अवधेश कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग, श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को जलकार्य तथा सीवरेज विभागनाथूराम ठेकेदार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग, श्रीमती प्रेमलता धर्मेन्द्र जैन को राजस्व विभाग, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया को वित्त एवं लेखा विभाग, विनोद माठू यादव को विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग, श्रीमती उपासना संजय यादव को यातायात एवं परिवहन विभाग, डॉ. संध्या सोनू कुशवाह को योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं शकील खान मंसूरी को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का दायित्व सौंपा है। इस अवसर पर महापौर डॉ. सिकरवार ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा निगम के कार्यों को पूरी ईमानदारी से करने के लिये कहा।