
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मारी साले की मौत, जीजा घायल
ग्वालियर। एक बार फिर रफ्तार ने एक जिंदगी छीन ली है, जबकि एक युवक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। बाइक सवार जीजा-साले संक्रांति पर अपने घर पुरानी छावनी लौट रहे थे, लेकिन जलालपुर के पास अज्ञात वाहन उनको रौंदता हुआ निकल गया। घटना गत देर रात 1 बजे की है।
हादसे में साले की मौत हो गई है, जबकि जीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया है, जहां एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुरानी छावनी क्षेत्र के सुंदरलाल का मोहल्ला निवासी मनीष कुमार पुत्र सोनेराम एक निजी कंपनी में काम करता था। गत रोज वह किसी काम से अपने बहनोई सूरज सिंह के साथ डबरा गया था। काम पूरा करते-करते रात हो गई, जिसके बाद दोनों बाइक से ग्वालियर लौट रहे थे।
गत रात करीब 1 बजे जलालपुर तिराहे के पास घर से कुछ किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन उन्हें रौंदता हुआ निकल गया। हादसे की सूचना पर बहोड़ापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पाया गया कि मनीष की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि सूरज सिंह का इलाज जारी है।
जहां हादसा हुआ है। उससे 4 किलोमीटर की दूरी पर मृतक का घर था। वह घर पहुंचने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले ही जलालपुर तिराहा पर तेज रफ्तार वाहन ने मौत बनकर आ घेरा। घर पर सभी दोनों का इंतजार कर रहे थे, लेकिन पहुंची सडक़ हादसे की खबर।
आरोपी वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, जिससे आरोपी वाहन चालक की पहचान हो सके और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। सुबह तक पुलिस को एक भी कैमरे में टक्कर मारने वाली गाड़ी स्पॉट नहीं हुई थी।