
युवा दिवस पर स्कूलों में हुआ सूर्य नमस्कार
ग्वालियर। रविवार को विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य कार्यक्रम प्रात 9 बजे से मुरार स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में हुआ। इस कार्यक्रम में संभागायुक्त मनोज खत्री, कलेक्टर रूचिका चौहान विशेष रूप से शामिल हुई हैं। सूर्य नमस्कार से पहले वंदे मातरम गीत गाया गया। अतिथियों ने सरस्वती माता के चित्र पर पुष्प हार अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार सामूहिक सूर्य नमस्कार का आयोजन सभी शिक्षण संस्थाओं में एक साथ-एक संकेत पर किया। युवा दिवस पर आयोजित होने वाले सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, वरिष्ठ अधिकारी, विद्यार्थी एवं स्वयंसेवी व समाजसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित गणमान्य नागरिक शामिल हुए हैं। आयोजन में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं स्वैच्छिक रूप से शामिल थे। प्राथमिक शाला के बच्चे कार्यक्रम में दर्शक के रूप में उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के सभी विकासखंडों में विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुए। भितरवार में काली माता मंदिर प्रांगण, डबरा में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं विकासखंड घाटीगांव के अंतर्गत बरई के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सीएम के संदेश का लाइव टेलीकास्ट
युवा दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम सहित शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 9:30 से 10:15 बजे तक आकाशवाणी से प्रसारित होने वाले कार्यक्रम में राष्ट्रगीत वंदे-मातरम, स्वामी विवेकानंद का रिकार्डेड ऑडियो और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का प्रसारण किया गया।