वर्तमान समय में हमे साइबर अपराधों से जागरूक रहना होगा: एसएसपी धर्मवीर

ग्वालियर। वर्तमान समय में होने वाले साइबर अपराधों से हमे जागरूक रहना होगा। साइबर अपराधी आजकल डिजिटल अरेस्ट, कॉल स्पूफिंग मिलिशियस ऐप, ओटीपी फ्रॉड, साइबर बुलिंग, साइबर स्टॉकिंग, यूपीआई, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, रेनसमवेयर अटैक, फाइनेंशियल फ्रॉड, सोशल मीडिया आदि से साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। हमे स्मार्ट फोन का उपयोग करते समय कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी। तभी साइबर अपराधों पर अंकुश लग सकेगा।
यह बात एसएसपी धर्मवीर सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक और मध्यप्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जागरूकता अभियान की शुरूआत में कही। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर किया। यह रथ शहर के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम करेगा।
एसएसपी धर्मवीर सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक के सहयोग से साइबर अपराधों के खिलाफ आमजन को जागरूक करने के लिये जागरूकता अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में एक टीम द्वारा साइबर ठगी से संबंधित नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर संजीव नयन शर्मा, अरविन्द मिश्रा, श्रीमती रचना सिंह आदि उपस्थित थे।