एसएएस इंतजार करते रहे, एसएफएस-एसपीएस प्रमोट हो गए, प्रकाश सिंह, दिलीप सोनी, अवधेश प्रताप, राजेंद्र कुमार वर्मा को मिला आईपीएस अवार्ड
भोपाल। मध्यप्रदेश में 2024 के लिए राज्य प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की हीलाहवाली एसएएस अफसरों पर भारी पड़ी है। उधर, राज्य वन सेवा और राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रमोट होकर अखिल भारतीय के अधिकारी बन गए हैं। सोमवार को राज्य पुलिस सेवा के 4 अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा अवार्ड कर दिया है। राज्य पुलिस सेवा के जिन चार अफसरों को 2023 के लिए आईपीएस अवार्ड किया है। उनमें प्रकाश सिंह परिहार, दिलीप कुमार सोनी, अवधेश प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार वर्मा के नाम शामिल हैं। इसके पहले 13 दिसंबर 2024 को जारी नोटिफिकेशन में राज्य वन सेवा के 13 अफसर प्रमोट होकर आईएफएस बनाए जा चुके हैं।
केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने इन सभी को 2022 वर्ष के लिए आईएफएस कैडर अलाट किया है। आईएफएस पद के लिए प्रमोट होने वाले स्टेट फॉरेस्ट के अफसरों में हेमलता शाह, आशीष बंसोड, विद्या भूषण सिंह, गौरव कुमार मिश्रा, तरुण वर्मा, डॉ. कल्पना तिवारी, हेमंत यादव, सुरेश कुमार अहिरवार, राकेश कोडपे, प्रीति अहिरवार, लोकेश निरापुरे, राजाराम परमार, करन सिंह रंधा शामिल हैं।
एसएएस की सीएम से मुलाकात भी काम न आई
उधर, राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में पदोन्नति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की लेटलतीफी के चलते अब तक डीपीसी बैठक की डेट ही फाइनल नहीं हुई है। इसको लेकर दस दिन पहले राज्य प्रशासनिक सेवा संघ का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मिला भी था, और 6 पदों के लिए जल्द डीपीसी बैठक कराने की मांग की थी लेकिन अभी स्थिति जस की तस है। इसके चलते 2023 कैडर की डीपीसी अभी तक नहीं हो सकी है। अब 2024 कैडर के लिए भी डीपीसी ड्यू हो चुकी है।