
प्रयागराज कुंभ में छुडाणी धाम झज्जर का लंगर शुरू, कल से नित्य शुरु होगा गरीबदास जी के ग्रंथ साहिब का पाठ
प्रयागराज कुंभ। श्री तीर्थराज प्रयागराज मेला महाकुंभ महापर्व आज 5 जनवरी से शुरू हो गया है। इस दौरान गरीबदासी संप्रदाय के श्रीश्री 1008 स्वामी दयाल दास जी महाराज तथा श्रीश्री 1008 अनंत श्री विभूषण स्वामी भूरी वाले ब्रह्म सागर जी महाराज आदि महापुरुषों की प्रेरणा से इस परंपरा को आगे जारी रखते हुए महाकुंभ महाकुंभ में कोठी श्री स्वामी दयाल जी की ओर से अन्न क्षेत्र का आयोजन आज 5 जनवरी से शुरू हो गया
इसके साथ ही कोठी मंदिर शिविर में बड़ी संख्या में निवास करने वालों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं जिससे कुंभ में आने का लाभ पूरा हो सके ।
इस दौरान स्वामी ब्रह्म स्वरूप जी महाराज गरीबदास जी आचार्य पीठ कोठी स्वामी दयाल दास ने बताया कि आज से तीर्थ यात्रियों के लिए लंगर शुरू हो गया है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में तीर्थ यात्री लंगर का लाभ ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि कल 6 जनवरी से गरीबदास जी का पाठ नित्य चलेगा ।