पड़ोसी को खरीदे मोबाइल से डाटा रिकवर में मिले आपत्तिजनक वीडियो किया वायरल,पकड़ा

ग्वालियर। एक युवा दंपती ने अपना फोन बेच दिया, जिसके बाद खरीदने वाले युवक ने डेटा रिकवर किया तो दंपती का आपत्तिजनक वीडियो मिल गया। दरअसल ये वीडियो दंपती ने मजाक में बनाया था, जिसे फोन खराब होने पर डिलीट कर बेच दिया था।
हालांकि खरीदने वाले युवक ने गांव में यह वीडियो वायरल कर दिया। घटना की शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक को रविवार सुबह पकड़ लिया है। यह घटना आंतरी की है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वीडियो किस-किस को भेजा गया और यह उसके पास कहां से आया।
ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बसे आंतरी के कल्याणी गांव में पिछले पांच दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गांव के ही एक 28 साल के युवा दंपती के कुछ आपत्तिजनक वीडियो हैं। जब दंपती की बदनामी हुई तो उन्हें इसके बारे में पता चला। दंपती ने आंतरी थाना प्रभारी देवेंद्र मिश्रा से शिकायत की थी। शिकायत की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच की और पता चला कि वीडियो को गांव के ही पड़ोसी सन्नी ने वायरल किया था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीडियो उसने शूट नहीं किया, यह वीडियो मेाबाइल में ही था।
हालांकि, उसने इसे कुछ लोगों को वायरल करने की बात स्वीकार की है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह वीडियो किस-किस को भेजा है।
जानकारी के मुताबिक यह वीडियो दंपती ने मजाक में शूट किया था। बाद में, जब उनका मोबाइल खराब हो गया, तो उन्होंने यह वीडियो और अन्य पारिवारिक वीडियो डिलीट कर दिए थे। यह मोबाइल उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया। पुलिस को शक है कि मोबाइल सही कराने के दौरान डेटा रिकवर किया गया और आरोपी ने शरारत करते हुए यह वीडियो वायरल कर दिया।
आंतरी थाना प्रभारी ने बताया कि दंपती का वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को मोबाइल बेचने से पहले सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
वहीं साइबर एक्सपर्ट एसआई धर्मेन्द्र शर्मा का कहना है कि कभी भी अपना मोबाइल किसी अनजान को नहीं बेचना चाहिए। मोबाइल बेचने से पहले मोबाइल को फैक्ट्री मोड पर साफ करके बेचना चाहिए। मोबाइल में वीडियो डिलीट करने के बाद भी रिकवर हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें।