
संजीवनी हॉस्पिटल से चोर एसी यूनिट व लाइन ले गए
ग्वालियर। पाताली हनुमान इलाके में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास से दो गली पीछे स्थित पानी की टंकी पर बने संजीवनी हॉस्पिटल पर बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया। चोर यहां से एक एसी यूनिट और कॉपर वायरिंग सहित काफी सामान समेट ले गए।
जानकारी के अनुसार वार्ड 17 में पानी की टंकी पर बने संजीवनी हॉस्पिटल का स्टाफ जब पहुंचा तो मौके पर ताला टूटा और सामान बिखरा मिला। घटना की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पार्षद किरण धर्मेन्द्र वर्मा ने मौके पर पहुंचकर जाजया लिया और पुलिस को सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि यह घटना ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के निवास से दो गली पीछे स्थित पानी की टंकी पर बने संजीवनी हॉस्पिटल की है, जहां चोरों ने अस्पताल के अंदर घुसकर रात्रि में एक एसी की आउटर यूनिट का पंखा, वायरिंग और लेजम सहित तांबे का तार चुरा लिया।
उन्होंने बताया कि इससे पहले भी चोरों ने कई बार संजीवनी हॉस्पिटल के अंदर ताला तोडक़र चोरी की। बताया जाता है कि यहां नशेडिय़ों का जमावड़ा लगा रहता है। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि आए दिन पानी की टंकी पर कोई ना कोई वारदात को अंजाम देकर चले जाते हैं। बीती रात हुई घटना की सूचना ऊर्जा मंत्री को भी दी गई तो उन्होंने तुरंत मौके पर पहुंचकर प्रशासन को अवगत कराया गया और जल्द से जल्द चोरों को पकडऩे के निर्देश दिए।
क्षेत्रीय पार्षद का कहना है कि इस पानी की टंकी पर दो चौकीदार तैनात हैं लेकिन कोई ड्यूटी नहीं करता और घर बैठे मुफ्त का वेतन लेते हैं। बार-बार होने वाली वारदातों पर रोक लगाने के लिए उन्होंने निगमायुक्त से नियमित रूप से चौकीदार की उपस्थिति सुनिश्चित करने और परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की है। साथ ही पुलिस से इस क्षेत्र में गश्त बढ़ाने की भी मांग की है।