
माँ लक्ष्मी की पूजाकर निकली चुनरी यात्रा
ग्वालियर। नए साल के पहले दिन बुधवार को शहर के हृदय स्थल महाराज बाडे स्थित माँ लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर शहर में मां लक्ष्मी की चुनरी यात्रा निकाली गई। इस दौरान लंबी चुनरी को श्रद्धालु थामी। चुनरी यात्रा का शहर की सामाजिक और धार्मिक संस्थाएं इसका स्वागत किया।
चुनरी यात्रा महाराज बाड़ा स्थित मां लक्ष्मी की प्रतिमा से सुबह 10 बजे शुरू हुई। यात्रा को निकाले जाने के पीछे उद्देश्य नई साल का स्वागत भारतीय पद्धति से करने का है। यात्रा के दौरान मां लक्ष्मी की प्रतिमा फूलों से सजे डोले में रही। अग्रवाल समाज द्वारा निकाली जा रही इस चुनरी शोभायात्रा का स्वागत जगह- जगह शहर की सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं द्वारा किया गया।