
ग्वालियर की बेटी अनुष्का के अर्द्धशतक से मध्यप्रदेश महिला वनडे ट्रॉफी में चैंपियन
ग्वालियर। जहां लड़कियां क्रिकेट खेलना कम पसंद करती हैं, वहीं अनुष्का शर्मा ने मध्यप्रदेश की सीनियर क्रिकेट टीम में न सिर्फ अपना अहम मुकाम बनाया है, बल्कि एमपी को सीनियर महिला एक दिवसीय ट्रॉफी 2024-25 में 102 गेंदों में 69 रन बनाकर खिताब जितवाने में अहम योगदान दिया है। मध्य प्रदेश ने बंगाल को 7 विकेट से हराया। उनकी साथी खिलाड़ी क्रांति गौड़ ने भी 4 विकेट लिए। मध्य प्रदेश ने राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में फाइनल में बंगाल को सात विकेट से हराया, जिसमें ग्वालियर की अनुष्का शर्मा ने मध्यप्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया। बंगाल के लिए प्रियंका बाला ने 74 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल थे।
पांचवें ओवर में 16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद बंगाल कभी भी सुधार नहीं कर पाया। अनुष्का ने मध्य प्रदेश के लिए शानदार प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश के लिए रन चेस सीधा था। सद्ध ने प्रारंभिक जिंसी जॉर्ज को जल्दी आउट किया, लेकिन अनुष्का और अनन्या दुबे ने दूसरे विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी के साथ प्लेटफॉर्म तैयार किया। अनुष्का 102 गेंदों में 69 रन बनाकर नाबाद रहीं, जिसमें नौ चौके शामिल थे।