
पुलिस ने चेकिंग में पीछा कर स्कॉर्पियो को पकड़ा, राइफल-पिस्टल सहित 4 युवक पकड़े
ग्वालियर। महाराजपुरा इलाके में गत आधी रात को तेज रफ्तार आ रही स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया, तो चालक ने गाड़ी की रफ्तार और तेज कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा किया और कुछ दूरी पर एक होटल के पास स्कॉर्पियो खड़ी मिली। वहीं, पास खड़ी दूसरी कार में युवक कुछ सामान रखते हुए दिखाई दिए।
पुलिस ने स्कॉर्पियो चालक समेत चार युवकों को हिरासत में लिया और कार की तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार से दो राइफल और एक पिस्टल बरामद हुई। ये हथियार लाइसेंसी थे, लेकिन लाइसेंस युवकों के नाम पर नहीं थे। हथियारों के नाम से मेल न खाने के कारण पुलिस ने चारों युवकों को आम्र्स एक्ट के तहत पकड़ लिया है। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि युवक इन हथियारों के साथ किस उद्देश्य से घूम रहे थे। मामले की जांच जारी है।
टीआई महाराजपुरा धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि गत देर रात एसआई देशराज के नेतृत्व में थाना की टीम गश्त करते हुए डीडी नगर चौराहा पर पहुंची थी। तभी एक तेज रफ्तार स्कार्पियो एमपी07जेडसी-1564 आते हुए दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने वाहन रोका नहीं और स्पीड से निकाल ले गया। स्कार्पियो में युवक सवार थे, तो पुलिस को शंका हुई और रात्रि गश्त पर निकले जवानों और अफसरों को स्कार्पियो को रोकने के लिए पॉइंट दिया। रात को गश्त पर निकले अफसर और महाराजपुरा पुलिस की टीम ने स्कॉर्पियो की घेराबंदी कर दी।
पुलिस ने सर्चिंग की तो कुछ देर की तलाश के बाद स्कार्पियो पटरी रोड स्थित एक होटल के पास खड़ी दिखाई दी। जब पुलिस वहां पर पहुंची तो स्कार्पियो सवार तीन युवक उससे उतरकर पास ही खड़ी एक अन्य स्कार्पियो कार एमपी07जेडएस-5787 में दो राइफल व एक पिस्टल रख रहे थे। पुलिस ने तीनों युवकों के साथ ही स्कार्पियो में सवार एक अन्य युवक को हिरासत में ले लिया, साथ ही हथियार जब्त कर उसके दस्तावेज मांगे तो उनके पास कोई दस्तावेज नहीं मिले। युवकों ने यह बताया है कि यह हथियार उनके दोस्त व रिश्तेदारों के हैं।
हथियारों के दस्तावेज नहीं मिलने पर पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिया और उनसे हथियार व दोनों स्कार्पियो जब्त कर ली। पकड़े गए युवकों से पूछताछ की तो उनकी पहचान दुष्यंत सिंह तोमर पुत्र सुबोध सिंह तोमर निवासी पृथ्वीपुर सिरोल, शिब्बू उर्फ आदित्य सिंह राजावत पुत्र धर्मेन्द्र सिंह राजावत निवासी आदर्श कॉलोनी गोला का मंदिर, स्वप्निल सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह भदौरिया निवासी शताब्दीपुरम और अमन राजावत पुत्र नरसिंह राजावत निवासी पटरी रोड कृष्णा कॉम्प्लेक्स के रूप में हुई है।
पकड़े गए सभी युवक खुद को अच्छे परिवार से और पढऩे लिखने वाले बता रहे हैं। अब पुलिस पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह पुलिस के रोकने पर भागे क्यों थे और अवैध हथियार रखने के लिए कारण क्या था।