
ग्वालियर में सूने घर से मिली हरी डायरी, बैंक लॉकर, मकान और अन्य संपत्तियों के दस्तावेज जब्त
ग्वालियर। परिवहन विभाग के धन कुबेर पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के ग्वालियर में बने सूने मकान ने कालेधन के कई राज ईडी (प्रर्वतन निदेशालय) की टीम के सामने उगल दिए है। विनय नगर सेक्टर दो में नंबर-47 सौरभ शर्मा की कोठी है। इसी कोठी से 66 पन्नों की डायरी मिलने की खबर है। बताया जाता है कि इस डायरी में काली कमाई का पूरा लेखा-जोखा सहित इस खेल में शामिल कई राजदारों के नाम भी दर्ज हैं। बेशक परिवार के साथ सौरभ दुबई भाग चुका है, लेकिन उसके घर से गोपनीय डायरी के साथ-साथ बैंक लॉकर और काली कमाई से बनाई कई संपत्तियों के दस्तावेज अब ईडी ने जब्त किए हैं। बीते रोज सुबह से देर शाम तक चली कार्रवाई के बाद ईडी की टीम तीन बैग में अपने साथ ले गई।
ईडी को जांच के दौरान सौरभ और उसकी मां श्रीमती उमा शर्मा का इंडियन ओवरसीज बैंक का ज्वाइंट अकाउंट मिला। इसी बैंक में लॉकर के दस्तावेज भी मिले। आशंका है कि इस खाते के जरिए भी काली कमाई को इधर से उधर किया गया है। लिहाजा ईडी ने प्रिवेंशन आफ मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत बैंक खाता और लॉकर को फ्रीज करने की कार्रवाई की है।
सौरभ शर्मा की काली कमाई का हिस्सेदार और राजदार चेतन गौर की निशानदेही पर ही ईडी ने दस्तावेज जब्त किए। चेतन को नकाब में लाया गया था। पहले सौरभ के घर से दस्तावेज जब्त किए गए और फिर ईडी की टीम चेतन को लेकर उसके घर पंहुची, यहां से भी कई अहम दस्तावेज जब्त करने की कार्रवाई की गई।
दरअसल सौरभ शर्मा ने वर्ष 2012 में ओमेगा रियलकॉन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी रजिस्टर्ड कराई थी। इस कंपनी में चेतन गौर और शरद जायसवाल डायरेक्टर बनाए गए थे। वही रोहित तिवारी को एडीशनल डायरेक्टर बनाया गया था।
सौरभ शर्मा के ठिकानों पर ईडी की कार्रवाई के बीच एक दिलचस्प खुलासा हुआ है। यह खुलासा सौरभ शर्मा की पत्नी को लेकर हुआ है, इसके बाद वह भी एजेंसियों के निशाने पर आ गई है। जांच के दौरान आयकर को पता चला है कि सौरभ की पत्नी दिव्या शर्मा ने इसी वर्ष नवरात्र के पहले गरबे की तैयारी के लिए अहमदाबाद (गुजरात) से 14 लाख रुपए का लहंगा-चुनरी खरीदा था।
यह जानकारी सौरभ के करीबी चेतन गौर ने पूछताछ में आयकर अधिकारियों को दी है। अब आयकर विभाग इसके लिए दिव्या को नोटिस देने की तैयारी कर रहा है। इस बारे में दिव्या से पूछताछ की जाएगी। इस बीच ईडी की कार्रवाई भी जारी है।