एसबीआई का एटीएम काटकर 14 लाख ले गए कार में सवार बदमाश

ग्वालियर। एसबीआई का एटीएम काटकर अज्ञात बदमाश 14 लाख रुपए समेट ले गए। लुटेरे कार में सवार होकर आए थे। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में रात तीन बजे के लगभग की बताई गई है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है।
एटीएम कटर गैंग द्वारा लगातार अंचल में वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। इसी क्रम में एक बार फिर गत देर रात गैंग के सदस्यों ने बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर में डबल रोड पर स्थित एसबीआई के एटीएम पर धावा बोल दिया। कार में सवार होकर आए बदमाशों ने इत्मीनान से गाड़ी में लाए गैस कटर से एटीएम काटा, फिर कैश बॉक्स में भरे रुपए निकाले और अपने साथ लेकर भाग निकले। बताया गया है कि लुटेरे करीब 14 लाख रुपए ले गए हैं।
जब राहगीरों की नजर टूटे पड़े एटीएम पर पड़ी, तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पाते ही आनन फानन में पुलिस अफसर तुरंत मौके पर पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में लगी हुई है।
एटीएम कटिंग की सूचना पाकर एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटना की पूरी जानकारी लेने के बाद संबंधित पुलिस अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी द्वारा उक्त घटना का खुलासा करने के लिए क्राइम ब्रांच व बहोड़ापुर थाने के साथ ही जिले भर के थानों की टीमों को लगाया गया है।
बदमाशों ने वारदात को अंजाम देने के पहले एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों पर ब्लैक स्प्रे कर दिया, जिससे उनकी करतूत कैमरे में कैद नहीं हो सके। हालांकि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में बदमाश आते जाते व उनका एक साथी कार के बाहर खड़ा नजर आ रहा है। इन फुटेज के आधार पर पुलिस द्वारा आरोपियों की तस्दीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बिना गार्ड वाले एटीएम निशाने पर
जिन बैंक एटीएम में रात के वक्त सिक्युरिटी गार्ड की तैनाती नहीं है, वह कटर गैंग के टारगेट पर हैं। यहां बता दें कि विगत दिनों डबरा इलाके में तो बदमाश अपने साथ एटीएम उखाडक़र ही ले गए थे, जो कई किलोमीटर दूर पड़ा मिला था, जिसमें से कैश गायब था। उक्त लूट को अंजाम देने वाले आरोपी अब तक पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सके हैं।