ईडी ने सौरभ शर्मा के ग्वालियर और भोपाल के कार्यालय और घर में मारा छापा, सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी टीम की जांच जारी

ग्वालियर/ भोपाल! मध्य प्रदेश परिवहन विभाग के पूर्व सिपाही सौरभ शर्मा के भोपाल और ग्वालियर स्थित आवास व कार्यालय पर शुक्रवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापा मार कार्रवाई की है! लोकायुक्त छापे के बाद से ही सौरभ व उनकी पत्नी फरार चल रहे हैं, ऐसे में ईडी टीम ने आज सुबह उनके निवास में पहुंच जांच शुरु की है!
जानकारी अनुसार शुक्रवार सुबह ईडी की टीम भोपाल और ग्वालियर स्थित सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर पहुंची है! गौरतलब है कि लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद से ही फरार चल रहे सौरभ शर्मा के अरेरा कॉलोनी ई-7 स्थित आवास और कार्यालय में सीआरपीएफ जवानों के साथ ईडी ने सर्चिंग शुरु की है। वहीं दूसरी तरफ ग्वालियर में विनय नगर सेक्टर-2 स्थित सौरभ शर्मा के पैतृक मकान पर भी एजेंसी ने छापा मारा है। भोपाल और ग्वालियर के पॉश इलाकों में सौरभ के आवास पर ईडी टीम जांच कर रही है।
यहां बताते चलें कि लोकायुक्त छापे के बाद से आरोपी सौरभ और उनकी पत्नी दिव्या फरार चल रहे हैं और उसकी तरफ से वकील ने अदालत में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की हुई थी, जिसे अदालत खारिज कर दियाहै.