भोपाल में छापे के बाद, ईमानदार मंत्री का पुत्र केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर !

भोपाल। मप्र में काली कमाई करने वालों पर इनदिनों केंद्रीय एजेंसियों की टेढ़ी नजर है। इससे सबसे अधिक हडक़ंप नौकरशाहों में है। खबरची का कहना है कि प्रदेश में ईडी, आयकर और लोकायुक्त के छापों के बाद कई अफसर अपने करीबियों को भी संदेह की नजर से देखने लगे हैं। इस बीच सूत्रों का कहना है कि प्रदेश सरकार के एक ईमानदार मंत्री पुत्र भी केंद्रीय एजेंसियों के रडार पर हैं। जानकारी के अनुसार प्रदेश के सबसे कमाऊ विभागों में से एक को संभालने वाले एक मंत्रीजी का पुत्र ड्रग्स के गोरखधंधे में लगा हुआ है। मंत्रीपुत्र होने के कारण वह अपने काले कारोबार को बेधडक़ होकर अंजाम दे रहा है। पिछले दिनों राजधानी भोपाल में मारे गए एक छापे के बाद से ही केंद्रीय एजेंसियां मंत्री पुत्र पर नजर रखे हुए है।

सोर्स_

Internat मीडिया