
काम की जानकारी; साल के बाद आधार में नया फोटो अपडेट करना जरूरी, नहीं तो होगा निरस्त
भोपाल । आधार कार्ड यदि 10 साल पहले का बना हुआ है। उसका फोटो 10 साल के बाद अपडेट कराना जरूरी है। यदि नया फोटो अपडेट नहीं कराया गया, तो आधार कार्ड निरस्त हो सकता है।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा 10 साल पुराने आधार कार्ड में पता और पहचान अपडेट करने को अनिवार्य किया गया है। ऑनलाइन अपग्रेडेशन के लिए 6 माह की समय सीमा और बढ़ा दी गई है। प्राधिकरण निर्देश के अनुसार 10 साल में जिन लोगों ने अपने आधार में पता नहीं बदलवाया है। वह केवल अपना फोटो बदलवाकर उसे अपडेट कर सकते हैं।
10 साल पुराने आधार कार्ड पर जिन लोगों ने एक बार भी अपना फोटो नहीं बदलवाया है। उनके लिए बायोमैट्रिक डाटा, जिसमें फिंगरप्रिंट और आंखों की पुतली अपडेट करना अनिवार्य किया गया है। बायोमैट्रिक डाटा अपडेट करवाने पर ₹100 का शुल्क और पता और पहचान अपडेट करने पर ₹50 का शुल्क प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया गया है।