
बादल व संतोष दास को राज्यपाल ने किया सम्मानित
ग्वालियर। यूथ हॉस्टल्स एसोशिएसन आफ इंडिया, मध्यप्रदेश राज्य शाखा की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्वर्ण जयंती समारोह समन्वय भवन न्यू मार्केट भोपाल में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र वी. आर्लेकर, राज्यपाल बिहार उपस्थित रहे। विशेष अतिथि एसोसिएशन के राष्ट्रीय चैयरमेन मनोज जोहरी रहे। इस अवसर पर ग्वालियर के सदस्य संतोष दास एवं बादल मजूमदार को प्रदेश स्तरीय सम्मान प्रदान किया गया।
एसोसिएशन के राज्य उपाध्यक्ष राम नारायण ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि संस्था को मध्यप्रदेश में स्थापित करने के लिए पूरे प्रदेश की प्रत्येक इकाई से दो दो नींव के पत्थरों को सम्मानित किया गया। राज्य शाखा द्वारा मध्यप्रदेश में संस्था के विकास में अतुलनीय योगदान देने वाले सात इकाई सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एक स्मारिका घुमन्तु का विमोचन भी किया गया।
कार्यक्रम में ग्वालियर इकाई के शैलेंद्र माहौर, रामनारायण मिश्रा, सुनील राय, गौरव सिंघल, सतीश अग्रवाल, जयदेव गुप्ता, विशाल जैन, रविंद्र राजपूत एवं श्रीमती अल्पना सिंघल ने भाग लिया।
Comments are closed.