महिला पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी गुड टच-बेड टच की जानकारी

महिला पुलिस ने स्कूली बच्चों को दी गुड टच-बेड टच की जानकारी
फोटो साथ में हैं—–2
ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास विभाग भोपाल के निर्देश पर जेंडर आधारित हिंसा की रोकथाम हेतु 25 नवंबर से 15 दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान ‘हम होंगे कामयाब’ आयोजित किया जा रहा हैं। जिसके तहत एसपी धर्मवीर सिंह के निर्देश पर तथा महिला अपराध डीएसपी किरण अहिरवार के मार्गदर्शन में शैक्षणिक संस्थानों व पब्लिक प्लेस पर जनचौपाल, नुकड़ नाटक, पेंटिंग प्रतियोगिता, रैली आदि आयोजित कर छात्र छात्राओं, महिलाओं तथा आमजन को बच्चों को गुड टच व बेड टच के बारे में बताया गया।
हम होंगे कामयाब अभियान के अंतर्गत सोमवार को फैमिली प्लानिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के द्वारा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढक़र हिस्सा लिया। इस रैली का शुभारंभ महिला अपराध डीएसपी किरण अहिरवार, महिला थाना प्रभारी दीप्ति तोमर तथा संस्था के अच्छेद्र सिंह कुशवाह द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर महिला पुलिस अधिकारियों ने उपस्थित आमजन को घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडऩा, छेड़छाड़, बलात्कार, ईव टीजिंग, नशा मुक्ति, सोशल मीडिया के जरिए होने वाले अपराधों आदि के संबंध में पोस्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी देते हुए उनसे बचाव के टिप्स बताए।
उधर थाना थाटीपुर क्षेत्रांतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय थाटीपुर बजरिया में पुलिस अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों ने अभियान से संबंधित पेंटिंग की गई।
इस दौरान उपस्थित एसआई ऋतु सिकरवार, प्रधान आरक्षक पुष्पा, महिला आरक्षक ज्योति, आरक्षक इंद्रप्रकाश, महेंद्र प्रजापति, विंध्य तोमर, एएसआई गुलाम मिंज व महिला आरक्षक यासमीन द्वारा जेंडर आधारित हिंसा के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।