जरूरत मंद परिवार की कन्या के विवाह मे गृहस्थी का सामान दिया

ग्वालियर। भारत विकास परिषद शाखा समर्पण द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर कन्या को विवाहा का समान दिया गया। शाखा संस्थापक व सरल विवाह संयोजक संजय धवन व शाखा पदाधिकारीगण ने तृप्ति नगर कॉलोनी वार्ड 23 नदी पार टाल मुरार में जरूरत मंद परिवार की कन्या निधि बाथम के विवाह मे गृहस्थ जीवन मे काम आने वाला सामान दीवान गदा, ड्रेसिंग टेबल, चादर तकिए, 4 कुर्सी टेबल सैट, ट्राली बेग, डिनर सेट, कंबल, प्रेस, पंखा, 5साड़ी, पेंट शर्ट, पानी बोतल सैट, टोवल, 2 गर्म टिफिन, बाऊल सैट, मिठाइयाँ आदि मुख्य अथिति अनूप अग्रवाल संस्थापक व विशिष्ट अथिति प्रान्तीय संयोजक अशोक गर्ग व बेटी हे तो कल हे की अध्यक्ष वंदना भूपेन्द्र प्रेमी के द्वारा भेंट किया गया।
संस्थापक संजय धवन ने बताया कि शाखा समर्पण सेवा संस्कार प्रकल्प के अन्तर्गत जरुरत मंद परिवार की कन्याओं के विवाह मे मदद करती आ रही है। भारत विकास परिषद् समय समय पर इसी प्रकार के सेवा भाव के कार्य निरन्तर करती रहती है। आसपास के परिवारों ने भारत विकास परिषद शाखा-समर्पण के इस वर्ष भर चलने वाले सेवा कार्य की ओर पूरी टीम की भूरी भूरी प्रसंसा की।
इस अवसर पर मधु धवन, माया शाक्य, मधु धीमान के अलावा परिवार के सभी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता गुलाब सिंह प्रजापति ने व संचालन पंकज शर्मा ने सभी का आभार महेश धीमान ने व्यक्त किया।