
कैम्प में 112 मरीजों की हुई जांच, 42 का कराई ईसीजी
ग्वालियर। जीवाजी क्लब में गुड पेशेंट केयर और फेलिस हॉस्पिटल के संयुक्त प्रयास से सुपर स्पेशलिटी कार्डियोलॉजी कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में कुल 112 मरीजों की जांच की गई, जिनमें से 42 मरीजों का ईसीजी किया गया और उनमें से 9 मरीजों को आगे के इलाज के लिए फेलिस हॉस्पिटल नोएडा रेफर किया गया। कैंप का शुभारंभ समाजसेवी और पत्रकार डॉ. केशव पांडे ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में लिंक हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. नीरज कुमार गुप्ता तथा विशेष अतिथि के रूप में लायंस क्लब के अजय चोपड़ा उपस्थित रहे।
इस आयोजन को लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जेसीआई और स्विफनिस फाउंडेशन के साथ शहर की अन्य कई संस्थाओं का भी पूरा समर्थन प्राप्त हुआ।