कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन हुआ

ग्वालियर। कैंसर हॉस्पिटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट ग्वालियर ने एक कैंसर अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1 में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ अनीता अग्रवाल ने सभी प्रकार के कैंसर के कारण, लक्षणों, परीक्षण के तरीके एवं उपचारों के तरीके बताए और सुश्री मीरा श्रीवास्तव ने अपनी कैंसर की लड़ाई, संघर्ष और विजय की कहानी सुनाकर हमेशा सकारात्मक बने रहने के लिए प्रेरित किया।
स्कूल के प्रिंसिपल पाण्डेय एवं 100 से अधिक शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया। कैंसर हॉस्पिटल की टीम में डॉ सन्तोष, यश, कु. हर्षिता, निर्भय एवं कमल सिंह उपस्थित रहे।