इनरव्हील क्लब द्वारा ग्वालियर द्वारा कैंसर अवेयरनेस रैली आयोजित

ग्वालियर। इनरव्हील क्लब द्वारा तम्बाखू नहीं खाना हैं, कैंसर को दूर भगाना हैं के उदेश्य को लेकर इनरव्हील क्लब ग्वालियर द्वारा वेल एयर पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ कैंसर अवेयरनेस के तहत एक रैली आयोजित की गई। जिसमें स्कूल के करीब 300 बच्चों ने भाग लिया।
रैली का उद्देश्य कैंसर को भगाना, कैंसर अब कोई घातक बीमारी नहीं है सही समय पर इलाज मिलने पर यह बीमारी दूर की जा सकती है। आज पूरी दुनिया मे हर तीसरे परिवार में कैंसर की बीमारी अपना विकराल रूप ले चुकी है। बच्चों को पोस्टर देकर लोगों को कैंसर केप्रति जागरूक होने के लिए संदेश दिए गए। बीमारी नहीं महामारी है कैंसर दुनिया पर भारीहै समाज को सुंदर स्वस्थ बनाना है कैंसर को भगाना है। कैंसर को निमंत्रण मत दीजिए, गुटका तंबाकू का सेवन बंद कीजिए कई तरह के नारों द्वारा बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया।
रैली लक्ष्मी बाई कॉलोनी के वेल एयर पब्लिक स्कूल से विनीता जैन के द्वारा हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ की गई। रैली पड़ाव होती हुई रानीलक्ष्मी बाई समाधि स्थल पर पहुंची। यहां पर बच्चों और आम जन को कैंसर के बारे में बताया गया और कहा कि वह अपने आसपास के लोगों और अपने घर में तंबाकू गुटखा तथा बीड़ी सिगरेट पीने से रोके। इसके बाद लक्ष्मीबाई कम्युनिटी हॉल में रैली का समापन हुआ। स्कूल की संचालिका अलका कुशवाह को मोमेंटो देकर उनका सम्मान किया गया।
अध्यक्ष सुधा गुप्ता द्वारा सभी को आभार व्यक्त किया गया तथा स्रद्बह्यह्लह्म्द्बष्ह्ल ढ्ढस्ह्र द्वारा वेल ए यर इस
रैली में सुधा गुप्ता, विनीता जैन,अलका भार्गव, रीना अग्रवाल, साधना जैन, अनामिका अग्रवाल, मीना सेठ आदि उपस्थित थी। अंत में सुधा गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

Comments are closed.